महिला कर्मचारियों के साथ किया अभद्र व्यवहार
लेकिन साढ़े 11 बजे जैसे ही कुछ गाड़ियां लेन नंबर एक से आईं, उनमें बैठे लोग उतरकर बैरियर को जबरदस्ती तोड़ने लगे। विरोध करने पर टोलकर्मियों से बदतमीजी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ छीना-झपटी भी की। जब स्टाफ ने इसका विरोध किया तो 50 से अधिक लोग वहां इकट्ठा होकर और आक्रामक हो गए। टोल मैनेजर सुमित सिंह ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी धक्का देकर एक तरफ कर दिया गया। 10 से ज्यादा गाड़ियों को निकाला
इस बीच 10 से ज्यादा गाड़ियों को जबरन टोल से निकाल दिया गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राजस्व का नुकसान हुआ। मैनेजर ने बताया कि इस घटना से टोल प्लाजा के कर्मचारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संगठन के नाम पर लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और कानून का माखौल उड़ा रहे हैं।
टोल प्रबंधन की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। देर शाम तक इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।