scriptदूल्हा-दुल्हन पहना रहे थे वरमाला और हो गया भयंकर अग्निकांड, नोट और सोने के जेवरात समेत सब जलकर ख़ाक | Terrible Fire Broke Out During Fireworks Of Bride-Groom Varmala Pushkar Sushila Kinnar House Burnt Into Ashes | Patrika News
अजमेर

दूल्हा-दुल्हन पहना रहे थे वरमाला और हो गया भयंकर अग्निकांड, नोट और सोने के जेवरात समेत सब जलकर ख़ाक

Terrible Fire Broke Out: रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

अजमेरApr 21, 2025 / 01:14 pm

Akshita Deora

Ajmer News: राजस्थान के शानदार रिसोर्ट प्लेस पुष्कर के देवनगर रोड पर शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल रेलवे फाटक के पास स्थित संभव विला रिसॉर्ट में कल एक विवाह समारोह आयोजित हुआ था जिसमें वरमाला के दौरान शानदार आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी की चिंगारी पडोसी के घर में जाने से वहां आग लग गई।

आतिशबाजी से निकली चिंगारी पास ही स्थित सुशीला किन्नर के आवास में बने घास फूस के बाड़े में आग लग गई जिससे आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बाड़े में रखा सामान जल गया। इस घटना के बाद विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई। रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

यह वीडियो भी देखें:-

पीड़ित सुशीला किन्नर का आरोप है कि इस आगजनी में बाड़े में रखे नोट, सोने के जेवरात, पंखे,कूलर समेत कई सामान जलकर राख हो गए। पुलिस ने रात 10 बजे बाद बज रहे डीजे को बंद कर करवाया।

Hindi News / Ajmer / दूल्हा-दुल्हन पहना रहे थे वरमाला और हो गया भयंकर अग्निकांड, नोट और सोने के जेवरात समेत सब जलकर ख़ाक

ट्रेंडिंग वीडियो