आतिशबाजी से निकली चिंगारी पास ही स्थित सुशीला किन्नर के आवास में बने घास फूस के बाड़े में आग लग गई जिससे आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बाड़े में रखा सामान जल गया। इस घटना के बाद विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई। रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।