रेव पार्टी में Police Raid: पुष्कर के एक रिसोर्ट में ‘चिल’ कर रहे थे इजरायली पर्यटक, अचानक पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, भागने लगे Tourist
Rajasthan News: रात करीब आठ बजे पार्टी शुरू होने के साथ ही जंगल का पूरा इलाका डीजे के तेज ट्रान्स म्यूजिक से गूंज उठा। सौ से भी अधिक इजरायली पर्यटक नशे में मदमस्त होकर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे।
Police Raid In Israeli Tourists Rave Party: पुष्कर के खरेखड़ी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में सोमवार की रात पुलिस द्वारा दी गई दबिश में ट्रान्स म्यूजिक पर नशे में झूमते करीब सौ से अधिक इजरायली पर्यटकों में हड़कंप मच गया। दबिश पड़ते ही पर्यटक टेम्पो, मोटरसाइकिल आदि पर बैठकर मौके से भाग छूटे। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुष्कर थाने से करीब सात किलोमीटर दूर खरेखड़ी रोड पर हनुमान मंदिर से एक किलोमीटर दूर स्थित रिसॉर्ट में आयोजित रेव पार्टी में शामिल होने सौ से अधिक इजरायली पर्यटक पहुंचे थे।
रिसॉर्ट में डांस पार्टी की सूचना मिली थी। एएसआई राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर जांच की। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मौके पर नशे का कोई सामान नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।
महावीर सिंह राठौड, प्रभारी गंज थाना अजमेर।
म्यूजिक से गूंज रहा था इलाका
रात करीब आठ बजे पार्टी शुरू होने के साथ ही जंगल का पूरा इलाका डीजे के तेज ट्रान्स म्यूजिक से गूंज उठा। सौ से भी अधिक इजरायली पर्यटक नशे में मदमस्त होकर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे। इसी बीच सूचना मिलने पर अजमेर गंज थाने की पुलिस टीम ने पार्टी पर दबिश दी। जिससे विदेशी पर्यटकों में हड़कंप मच गया। रेड पड़ते ही पर्यटक मौके से भागने लगे। पुलिस टीम मौके से एक युवक को पकड़ कर ले गई।
Hindi News / Ajmer / रेव पार्टी में Police Raid: पुष्कर के एक रिसोर्ट में ‘चिल’ कर रहे थे इजरायली पर्यटक, अचानक पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, भागने लगे Tourist