बहुमंजिला हाइटैक इमारतें बननी हैंरेल मंत्रालय ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर बहुमंजिला इमारतें बनाने, आधुनिक कैफे, रेस्टोरेंट, मॉल सहित कई अन्य यात्री सुविधाओं पर 500 करोड़ रुपए का बजट का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है।
लाल फाटक क्षेत्र तक दो प्लेटफार्म का विस्तार अधिकृत सूत्रों के अनुसार अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते दो नए प्लेटफार्म भी बनाए जाने हैं। मार्टिंडल ब्रिज के बाद लाल फाटक होते हुए लोको कारखाना छोर तक दो नई लाइन डाली जानी है। इसी प्रकार प्लेटफार्म संख्या छह को गुलाबशाह का तकिया तोपदड़ा पुराना ऑयल डिपो तक बढ़ाया जाना है। जिससे प्लेटफार्म की क्षमता बढ़ सके। डिजाइन व बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।
दस मंजिला होगा आधुनिक स्टेशन भवन अजमेर रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट के तहत मौजूदा रेलवे स्टेशन भवन के स्थान पर नया दस मंजिला भवन बनेगा। इसमें करीब 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल में एयर कांकर्स (रूफ प्लाजा) बनाया जाएगा। इसमें हवाई अड्डे की तर्ज पर कई मंजिलों में व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होंगे। इनमें मॉल, रेस्टोरेंट, दुकानें आदि बनाई जाएंगी। बहुमंजिला कार पार्किंग होगी।
पीएम ने किया था शिलान्यास बीते वर्ष फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। अजमेर सहित मंडल के ब्यावर, फतेहनगर, जवाईबांध, रानी, सोमेसर, सोजत रोड, मावली, राणा प्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा में विकास कार्य होंगे। इनमें से बिजयनगर स्टेशन तैयार हो चुका है।