scriptअब किशनगढ़ से दिल्ली ‘दूर’ नहीं, 30 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा, जानिए टाइम शेड्यूल | kishangarh to delhi flight time table | Patrika News
अजमेर

अब किशनगढ़ से दिल्ली ‘दूर’ नहीं, 30 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा, जानिए टाइम शेड्यूल

इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी की एटीआर 27 विमान से दिल्ली और किशनगढ़ के बीच हवाई सेवा 30 मार्च से शुरू होगी।

अजमेरMar 27, 2025 / 05:23 pm

Santosh Trivedi

plane
मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). किशनगढ़ से हिन्डन (दिल्ली), नागपुर, पूना, हैदराबाद, लखनऊ के बाद दिल्ली के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने दिल्ली की फ्लाइट को समर टाइम शेड्यूल में शामिल कर लिया है। इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी की एटीआर 27 विमान से दिल्ली और किशनगढ़ के बीच हवाई सेवा 30 मार्च से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल को अचानक रास्ते में दिख गया पुराना दोस्त और फिर ऐसे निभाई दोस्ती… अधिकारी भी रह गए हैरान

इसका 25 अक्टूबर 2025 तक का टाइम शेड्यूल तय हो गया है। इससे अब अजमेर जिले समेत किशनगढ़ का दिल्ली के बीच हवाई सम्पर्क और अवागमन बढ़ेगा। दिल्ली की फ्लाइट शुरू होने के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट से सप्ताहभर में विमानों के 75 फेरे हो जाएंगे। दिल्ली फ्लाइट का किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 20 मिनट का ठहराव रहेगा।
यह रहेगा टाइम शेड्यूल

  • दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट शाम 5.25 बजे आएगी।
  • किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली शाम 5.45 बजे जाएगी।
इनका कहना है…


जल्द ही किशनगढ़ से अब दिल्ली के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली मुख्यालय ने इसे अपने समर टाइम शेड्यूल में जोड़ लिया है। इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी 30 मार्च से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी।
  • बी. एल. मीणा, निदेशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट

Hindi News / Ajmer / अब किशनगढ़ से दिल्ली ‘दूर’ नहीं, 30 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा, जानिए टाइम शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो