scriptAjmer News: युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर युवक के बना लिए अश्लील वीडियो; हड़पे लाखों रुपए | girl trapped the boy and made physical relations with him | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर युवक के बना लिए अश्लील वीडियो; हड़पे लाखों रुपए

Ajmer News: युवक को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठने और ब्लैकमेल कर रकम मांगने का मामला सामने आया है।

अजमेरMar 12, 2025 / 08:57 am

Alfiya Khan

blackmail

file photo

अजमेर। एक युवक को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठने और ब्लैकमेल कर रकम मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए नसीराबाद सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
नसीराबाद बालाजी नमकीन गोदाम निवासी देवेन्द्र कुमार ने एक युवती, उसकी माता, उसके भाई व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 2014 में युवती से कॉलेज में पहचान हुई। परिवादी ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। उसकी आय को देखकर युवती ने उसे षडयंत्रपूर्वक फांस लिया।
युवती से 2017 में उसके शारीरिक संबंध भी बन गए। जिसके आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटो को अब वायरल करने की धमकी देकर युवती और उसके परिजन उससे अवैध रकम की मांग कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि वह युवती को 67 हजार 900 रुपए का मोबाइल समेत अब तक 17 लाख 73 हजार 950 रुपए ऑनलाइन और नकद दे चुका है।
युवती व उसके परिजन उसकी शादी के लिए 10 लाख रुपए और दहेज का सामान का पैसा भी वसूला। युवती की अन्यत्र शादी के बाद तलाक हो गया। अब वह उस पर शादी का दबाव बना 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर युवक के बना लिए अश्लील वीडियो; हड़पे लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो