scriptफर्जी डिग्री से अहमदाबाद मेट्रो में एजीएम बनने वाला गिरफ्तार | Patrika News
अहमदाबाद

फर्जी डिग्री से अहमदाबाद मेट्रो में एजीएम बनने वाला गिरफ्तार

पूर्व सीनियर साथी की डिग्री पर तैयार की थी
खुद की फर्जी डिग्री

अहमदाबादApr 12, 2025 / 09:41 pm

nagendra singh rathore

Crime branch
Ahmedabad. फर्जी डिग्री के आधार पर अहमदाबाद मेट्रो के मेगा प्रोजेक्ट में एजीएम के रूप में नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिलकुमार शर्मा (44) को गिरफ्तार कर लिया।मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर हाल अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में सफल परिसर निवासी शर्मा के विरुद्ध 9 अप्रेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में बिहार मूल के हाल गांधीनगर सरगासण निवासी पंकजप्रसुन सिंह ने ठगी, विश्वासघात और जालसाजी का मामला दर्ज कराया था।

कंपनी में निदेशक बनाने के नाम पर लिए थे दस्तावेज

सिंह ने एफआईआर में कहा कि कपिल शर्मा ने वर्ष 2011 में उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी में हिस्सेदार, निदेशक बनाने के नाम पर उनकी बीई सिविल इंजीनियरिंग की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री व अन्य दस्तावेज लिए थे। सिंह और शर्मा दोनों तजाकिस्तान में एक ही कंपनी में काम करते थे, जिससे संपर्क में आए थे। सिंह शर्मा के सीनियर थे। शर्मा का ठेका पूरा होने पर वह भारत आ गया और अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन का काम करने लगा था। वर्ष 2011 में उसके कहने पर वह अहमदाबाद घूमने आए थे। तब उसने कंपनी में हिस्सेदार बनाने की बात कही थी और निदेशक बनाया। उसके बाद वे भी नौकरी छोड़ अहमदाबाद आए और काम शुरू किया।
पैसों को लेकर विवाद होने पर दोनों अलग हो गए। उनके पैसे बकाया थे। इस बीच उन्हें पता चला कि कपिल ने अहमदाबाद मेट्रो में एजीएम की नौकरी जॉइन की है। खुद की कंपनी बंद कर दी। उनके पूर्व कर्मचारी से पता चला कि शर्मा ने जो बीई की डिग्री बताई है, उसमें उसने सिंह की डिग्री के सीरियल नंबर का उपयोग किया है। इस पर उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। म,प्र. के पलासिया थाने में भी शर्मा विरुद्ध ठगी की दो प्राथमिकी दर्ज है।

Hindi News / Ahmedabad / फर्जी डिग्री से अहमदाबाद मेट्रो में एजीएम बनने वाला गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो