scriptAhmedabad: मोबाइल लूटने की कोशिश करने पर हत्या, चार गिरफ्तार | AhmedabadMurder for trying to rob a mobile, four arrested | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: मोबाइल लूटने की कोशिश करने पर हत्या, चार गिरफ्तार

-सरदारनगर क्षेत्र में सवा माह पहले मिले जख्मी व्यक्ति के दम तोड़ने की गुत्थी सुलझाई

अहमदाबादApr 10, 2025 / 10:11 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad city police
Ahmedabad. शहर के सरदारनगर थाना इलाके में सवा महीने पहले मधुसूदन कॉम्पलैक्स के पास घायल अवस्था में मिले युवक के सिविल अस्पताल में दम तोड़ने के मामले की गुत्थी को सुलझाने में सफलता पाई है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें राजस्थान के नागौर जिले के कुचामण गांव निवासी हाल ओढव विष्णुपार्क निवासी हसमुख उर्फ भरत, रामोल निवासी नासिर हुसैन उर्फ मामा शेख (53), मूलरूप से मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के टहेंगुर तहसील के डुंगरपुरा गांव हाल नवा वाडटज महादेवनगर औडा मकान निवासी दुर्गेश उर्फ गौरव कुश्वाह (30), कुबेरनगर संतोषीनगर झुग्गी निवासी सुनील उर्फ शिवा कोरी (35) शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच के अनुसार मरने वाले की पहचान विंजोल गांव निवासी जगराम पाटिल (23) के रूप में की। जांच में सामने आया कि 25 फरवरी को आरोपी भरत उर्फ हसमुख पहाडिया (32) सरदारनगर इलाके में गया था। वहां जगराम पाटिल ने उसके पास से मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की थी। इस पर हसमुख ने फोन करके शिवा और अन्य मित्रों को बुलाया। इन सभी के मौके पर पहुंचने पर इन्होंने जगराम की पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस पर सरदारनगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।

आरोपियों पर दर्ज हैं मामले

जांच में सामने आया कि आरोपियों विरुद्ध प्रोहिबिशन व मारपीट के मामले दर्ज हैं। ये सभी शराब की हेराफेरी का काम करते हैं। नासिर ने शराब तस्करी छोड़ मीट का काम शुरू किया था।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: मोबाइल लूटने की कोशिश करने पर हत्या, चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो