त्रिवेदी परिवार की बहन-बेटियां तैयार करेंगी वस्त्र, आभूषण
जागृति के पति मनीष त्रिवेदी ने बताया कि परिवार की बहन-बेटियां भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के आभूषण रविवार से तैयार करने लग जाएंगी। मोरपंख के कलर में डिजाइन और गोल्डन मोर की प्रिंट के वस्त्र (वाघा) तैयार करने का निर्णय किया गया है।
राजस्थान से तैयार कराएंगे वस्त्र
उन्होंने कहा कि राजस्थानी रजवाड़ी थीम के वस्त्र राजस्थान में ही तैयार कराने की योजना है। एम्ब्रॉयडरी, कढ़ाई, गोटापट्टी भी किए जाएंगे। भगवान के बाजूबंद, हार, मुकुट और बहन सुभद्रा को पार्वती श्रृंगार के साथ अनेक वस्तुएं भेंट की जाएंगी। यह मामेरा सबसे अलग और श्रेष्ठ होगा।
यह है मामेरा की रस्म
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निज मंदिर से निकलने के बाद जब ननिहाल (सरसपुर) स्थित भगवान रणछोड़राय मंदिर पहुंचती है, तो उस दौरान मामेरा की रस्म की जाती है। ननिहाल पक्ष की ओर से उपहार भेंट किए जाते हैं।