scriptAhmedabad: एआई तकनीक की मदद से गायों के स्वास्थ्य की देखरेख | Ahmedabad: Monitoring the health of cows with the help of AI technology | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: एआई तकनीक की मदद से गायों के स्वास्थ्य की देखरेख

अहमदाबाद महानगर पालिका ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

अहमदाबादMar 31, 2025 / 10:39 pm

Omprakash Sharma

Karuna mandir in Ahmedabad

अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) संचालित करुणा मंदिरों की गायों के स्वास्थ्य की देखरेख अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से की जा रही है। इसके लिए आयुष्मान काउफिट सिस्टम अपनाया है। एआई तकनीक की मदद से गायों के उठने-बैठने, खान-पान की आदतों के बारे में चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी। पूणे की एक कंपनी की यह आधुनिक तकनीक है, जिसका उपयोग यहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है।अहमदाबाद मनपा के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अध्यक्ष नरेश राजपूत के अनुसार करुणा मंदिरों में रखी जा रहीं गायों की बेहतर देखभाल के लिए मनपा ने यह कदम उठाया है। पूणे स्थित एआई कंपनी ने देश में गायों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए उन्नत तकनीक विकसित की है। गुजरात में बनास डेयरी और अमूल डेयरी ने पशु स्वास्थ्य के लिए इस तकनीक का उपयोग किया है। इसके बाद मनपा ने भी अपने करुणा मंदिरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे अपनाना शुरू किया है। अच्छे परिणाम मिलने पर इसका स्थायी उपयोग शुरू करने की योजना है।

स्मार्ट नेकबेल्ट सेंसर का उपयोग

राजपूत के अनुसार आयुष्मान काउफिट सिस्टम में नेकबेल्ट सेंसर लगा हुआ है। इसके माध्यम से गायों की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। इससे गायों की गतिविधियों का स्तर, चिंतन, खाने, पीने, बैठने की मुद्रा पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी। इस तकनीक से गायों में होने वाली बीमारी के प्रारंभिक संकेतों को पहचाने में मदद मिलेगी। जिससे उपचार भी समय से हो सकेगा। ऐसे में स्वास्थ्य की समस्याओं होने पर उसे बढ़ने से पूर्व ही रोका जा सकेगा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: एआई तकनीक की मदद से गायों के स्वास्थ्य की देखरेख

ट्रेंडिंग वीडियो