रामजीलाल सुमन के घर पुलिस तैनात
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर करीब 1 हजार पुलिसवाले तैनात किये गए हैं। इसके साथ-साथ भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 हजार PAC के जवान तैनात किये गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 1 किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है। सपा सांसद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।1300 लोगों को पुलिस ने भेजा नोटिस
आगरा में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। किसी को भी बिना वजह आने-जाने की अनुमति नहीं है। संवेदशील जगहों को मेटल डिटेक्टर मशीन लगाए गए हैं। डॉग स्कॉड लगातार हर जगह की निगरानी कर रहा है। स्क्वाड ने सपा सांसद के घर की भी जांच की। माहौल बिगाड़ने वाले 1300 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है।इंटेलिजेंस अलर्ट मोड पर

क्या है पूरा मामला ?
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। यह भी पढ़ें