scriptक्या रामजीलाल सुमन के घर पर बुलडोजर से धावा बोलेंगे करणी सेना के समर्थक ? आगरा में पुलिस ने जब्त की मशीनें ? | Karni Sena supporters will attack Ramjilal Suman house with JCB in Agra | Patrika News
आगरा

क्या रामजीलाल सुमन के घर पर बुलडोजर से धावा बोलेंगे करणी सेना के समर्थक ? आगरा में पुलिस ने जब्त की मशीनें ?

Agra News: आगरा में राणा सांगा की जयंती को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने रक्त सम्मान सम्मलेन का आयोजन किया है। पुलिस को आशंका है कि करणी सेना के समर्थक रामजीलाल सुमन पर एक बार फिर धावा बोल सकते हैं। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

आगराApr 12, 2025 / 11:31 am

Nishant Kumar

Agra

Agra

Karni Sena Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को राणा सांगा के जयंती पर गढ़ी रामी में क्षत्रिय करणी सेना ने रक्त सम्मान सम्मलेन का आयोजन किया है। इसको लेकर पुलिस ने जबरदस्त चाक-चौबंद की है। पुलिस को आशंका है कि करणी सेना के समर्थक एक बार फिर सपा नेता रामजीलाल सुमन के घर पर हमला बोल सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए तैयारियां भी कर ली हैं। 

क्या है पुलिस की तैयारी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आगरा और आसपास के जिलों की JCB मशीनें जब्त की हैं। पुलिस को आशंका है कि क्षत्रिय करणी सेना के समर्थक बुलडोजर लेकर आ सकते हैं और समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के घर पर हमला कर सकते हैं। इसको लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर करीब 1 हजार पुलिसवाले तैनात किये गए हैं। इसके साथ-साथ भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 हजार PAC के जवान तैनात किये गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 1 किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है। सपा सांसद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें

सपा सांसद के घर 1 हजार पुलिस तैनात, गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर लगे बैरियर

क्या है पूरा मामला ? 

राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।

Hindi News / Agra / क्या रामजीलाल सुमन के घर पर बुलडोजर से धावा बोलेंगे करणी सेना के समर्थक ? आगरा में पुलिस ने जब्त की मशीनें ?

ट्रेंडिंग वीडियो