कहासुनी के बाद बढ़ गया विवाद
इस शव यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री रामबाबू हरित अपने मोबाइल से यात्रा का वीडियो बना रहे थे। इसी बीच विधायक डॉ. धर्मेश ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इस झड़प में विधायक के गाल पर थप्पड़ भी लग गया। यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव ने कांग्रेस से किया किनारा! इस मुद्दे पर नहीं दिखाई सहमति
आगरा कैंट क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं रामबाबू हरित
घटना पर पूर्व मंत्री रामबाबू हरित ने कहा कि वह अंतिम यात्रा में आगे चल रहे थे, जो विधायक को पसंद नहीं आया। उन्होंने बार-बार हटाने की कोशिश की। जब उन्होंने इस पर सवाल किया, तो विधायक ने उनके साथ खींचतान की और अपशब्द कहे। हालांकि, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि विधायक माननीय पद पर हैं। रामबाबू हरित भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार आगरा कैंट क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। उनका आरोप है कि विधायक डॉ. धर्मेश को उनका क्षेत्र में आना पसंद नहीं है और अगर वे किसी कार्यकर्ता के घर भी जाते हैं तो कार्यकर्ताओं को धमकाया जाता है। यह भी पढ़ें