scriptAgra Crime: युवक ने भाई की साली को गोलियों से भूना, खुद को गोली मारकर किया सुसाइड प्यार का खौफनाक अंत | Patrika News
आगरा

Agra Crime: युवक ने भाई की साली को गोलियों से भूना, खुद को गोली मारकर किया सुसाइड प्यार का खौफनाक अंत

Agra crime: आगरा में एक सिरफिरे युवक की वजह से दो परिवारों में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक ने भाई के ससुराल पहुंचकर उसकी साली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद गोली मार कर सुसाइड कर लिया। प्यार के खौफनाक अंत की इस कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आगराApr 02, 2025 / 08:18 pm

Mahendra Tiwari

Agra Crime

मृतक युवक और युवती की फोटो

Agra Crime: आगरा जिले के एत्मादपुर थाना के रहन कला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक तरफा प्यार में एक युवक ने अपने भाई के ससुराल पहुंचकर भाई के साली की गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद कनपटी पर खुद तमंचा लगाकर गोली मार ली। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस दोहरे हत्याकांड से जहां दो परिवारों में कोहराम मच गया है। वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Agra Crime: आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव के रहने वाले किशन वीर बिल्डिंग ठेकेदार हैं। बुधवार को वह सुबह अपने साइड पर काम देखने के लिए निकल गए थे। घर पर उनकी पत्नी सुनीता और बड़े बेटे की पत्नी मौजूद थी। बताया जाता है कि इस समय दामाद अभिषेक का भाई दीपक घर पर आ पहुंचा। अभिषेक की सास सुनीता बेटी के देवर के लिए चाय बनाने के लिए किचन में चली गई। इसके बाद दीपक ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई।

घर में गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों के होश उड़ गए

गोली की आवाज सुनकर सुनीता के साथ घर में मौजूद अन्य सदस्यों के होश उड़ गए वह दौड़कर कमरे की ओर पहुंचे तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो वहां बेटी और दामाद के भाई दीपक का शव पड़ा था। यह दृश्य देखकर परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे।

मृतका ज्योति बीटीसी कर रही थी दीपक गुजरात से पॉलिटेक्निक कर रहा था

परिवार के लोगों के मुताबिक ज्योति बीटीसी कर रही थी उसके बड़ी बहन की शादी वर्ष 2021 में दीपक के बड़े भाई अभिषेक के साथ हुई थी। दीपक गुजरात से पॉलिटेक्निक कर रहा था। होली की छुट्टी में वह अपने घर आया था। बुधवार को उसने भाई के ससुराल पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया खुद को भी मौत की नींद सुला दिया।
यह भी पढ़ें

Agra Murder Case: पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद तीन दिनों तक रहा साथ, साली के पहुंचने पर खुला राज

घटनाक्रम का जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार युवती के सिर से खून बह रहा था। तो वहीं लहूलुहान हालत में दीपक का शव पड़ा हुआ था। पास में ही तमंचा और दो कारतूत भी मिले। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Agra / Agra Crime: युवक ने भाई की साली को गोलियों से भूना, खुद को गोली मारकर किया सुसाइड प्यार का खौफनाक अंत

ट्रेंडिंग वीडियो